अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कनाडा के स्टील और अल्यूमीनियम पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की योजना रोकी
12-Mar-2025 8:59 AM
ट्रंप ने कनाडा के स्टील और अल्यूमीनियम पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की योजना रोकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देने के बाद फ़िलहाल कनाडा के स्टील,अल्यूमीनियम और अन्य धातुओं पर 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की योजना को रोक दिया है.

हालांकि कनाडा से आयात होने वाले इन मेटल्स पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ जारी रहेगा, जो 12 मार्च यानी आज से लागू हो रहा है.

ट्रंप का यह कदम कनाडा के ओंटारियो प्रांत के उस फ़ैसले के बाद आया है जिसमें उसने नॉर्थ अमेरिका के कुछ राज्यों को भेजी जाने वाली बिजली पर 25 फ़ीसदी के नए शुल्क लगाने को रोक दिया है.

ट्रंप ने बिजली सप्लाई पर इस शुल्क के ख़िलाफ़ कनाडा पर बड़े टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी.

यह दोनों देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के लिहाज़ से एक अहम कदम है, जो अमेरिका और कनाडा दोनों की अर्थव्यवस्था के लिए घातक है.

अमेरिका जिन देशों से इस्पात का आयात करता है उनमें साल 2024 में कनाडा सबसे आगे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट