अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का किया एलान
12-Mar-2025 8:29 AM
ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने का किया एलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ पर एलान किया कि वह कनाडा से अमेरिका आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ़ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देंगे.

उन्होंने लिखा, "कनाडा के ओंटारियो ने अमेरिका में आने वाली बिजली पर 25 फीसदी टैरिफ़ लगाया है. इसके जवाब में मैंने अपने वाणिज्य मंत्री को कहा है कि कनाडा से अमेरिका में आने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर भी 25 प्रतिशत और टैरिफ़ लगाया जाए, जिससे कुल टैरिफ़ 50 फ़ीसदी हो जाएगा. कनाडा उन देशों में से एक है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स लगाते हैं."

यह फैसला कल सुबह 12 मार्च से लागू होगा.

इसके अलावा ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका के डेयरी प्रोडक्ट्स पर लगने वाले टैरिफ़ को हटाने के लिए भी कहा है.

ट्रंप ने आगे लिखा, "मैं जल्द ही बिजली से जुड़ी नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करूंगा ताकि कनाडा की ओर से आ रहे इस खतरे को जल्दी खत्म किया जा सके."

इसी के साथ ट्रंप ने कनाडा से अमेरिका पर लगाए जाने वाले पुराने टैरिफ़ को हटाने के लिए कहा है और कनाडा को चेतावनी भी दी कि दो अप्रैल से अमेरिका में आने वाली कनाडाई कारों पर टैक्स को काफी बढ़ा दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट