अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के साथ जारी वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने क्या कहा
12-Mar-2025 8:28 AM
यूक्रेन के साथ जारी वार्ता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया है कि सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों के बीच चल रही बातचीत प्रगति पर है.

माइक वॉल्ट्ज़ ने जेद्दाह में बातचीत के दौरान एक ब्रेक के समय कहा, "हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं."

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने इस बातचीत को "अब भी जारी प्रक्रिया" बताया है.

बीबीसी से बात करते हुए यूक्रेनी सांसद ओलेक्ज़ेंडर मेरेज़खो ने उम्मीद जताई कि अमेरिका फिर से यूक्रेन की सेना को समर्थन देना शुरू करेगा.

उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. अभी भी यकीन करना मुश्किल है कि ऐसा हुआ है. हमारी सेना और नागरिकों की ज़िंदगी अमेरिकी सैन्य मदद पर टिकी है."

"मुझे उम्मीद है कि इस बातचीत के ज़रिए अमेरिका फिर से यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति और खुफिया जानकारी देना शुरू करेगा. हमें इस बातचीत से बहुत उम्मीदें हैं."

हाल के दिनों में यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव करते हुए रूस पर दबाव बनाने के बजाय यूक्रेन को ज्यादा रियायतें देने को कहा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट