अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर हथियारबंद व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने मारी गोली
10-Mar-2025 9:21 AM
अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर हथियारबंद व्यक्ति को सीक्रेट सर्विस ने मारी गोली

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि रविवार को तड़के व्हाइट हाउस के बाहर एक "सशस्त्र झड़प" में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है.

बयान में कहा गया है कि स्थानीय पुलिस से एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति "आत्मघाती हो सकता है, जो इंडियाना से वॉशिंगटन डीसी की यात्रा कर रहा है."

बयान में बताया गया कि मिली गुप्त सूचना के मुताबिक़, अधिकारी उस आदमी के पास गए जो उस जानकारी से मेल खाता था और जिसके पास हथियार दिखाया गया था. इसके बाद गोलीबारी हुई.

सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह व्यक्ति अब "अज्ञात" हालत में अस्पताल में है.

हालांकि जिस वक़्त ये हुआ तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूद नहीं थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट