अंतरराष्ट्रीय

जस्टिन ट्रूडो के बाद कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी होंगे. वह ब्रिटेन और कनाडा के केंद्रीय बैंकों के प्रमुख रह चुके हैं.
तीन प्रतिद्वंद्वियों के ख़िलाफ़ आसानी से नेतृत्व की दौड़ जीतने वाले कार्नी अगले आम चुनाव में कनाडा की लिबरल पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे.
जस्टिन ट्रूडो पर अपनी ही पार्टी के भीतर से इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव बढ़ रहा था, जिसके बाद नौ साल तक प्रधानंत्री पद पर रहने के बाद जनवरी में उन्होंने अपने इस्तीफे़ की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री का पद स्वीकार करते हुए कार्नी ने कहा, "हमारा देश काले दिनों का सामना कर रहा है जो उस देश के कारण आए हैं जिस पर हम अब भरोसा नहीं कर सकते."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश देते हुए कार्नी ने संकल्प लिया कि 'जब तक अमेरिकी हमें सम्मान नहीं देंगे, तब तक वे अमेरिकी वस्तुओं पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ (जवाबी ) जारी रखेंगे.' (bbc.com/hindi)