अंतरराष्ट्रीय

-हेनरी एस्टियर
यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रूस के ताज़ा हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि दोनेत्स्क में हुए एक हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए और 40 घायल हो गए. इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं.
इस हमले में ख़ारकीएव और ओडेसा सहित अन्य इलाक़ों के आवासीय परिसरों और इन्फ़्रास्ट्रक्चर को भी निशाना बनाया गया.
दरअसल, अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य मदद देने और गोपनीय जानकारियां देने पर रोक लगा दी है.
इसके बाद रूस ने हाल ही के दिनों में यूक्रेन पर हमले तेज़ कर दिए हैं.
रूस के यूक्रेन पर किए गए ताज़ा हमले के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी.
उन्होंने लिखा, “यही होता है, जब आप किसी बर्बर को ख़ुश करते हैं. ज़्यादा बम, ज़्यादा गुस्सा, ज़्यादा पीड़ित.”
इससे पहले, पिछले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के बीच मुलाक़ात हुई थी.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की कोशिश करने के मक़सद से हुई मुलाक़ात तीखी बहस में बदल गई थी.
यूक्रेन पर ये हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के ठीक बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ़ लगाने की सोच रहे हैं.
यूक्रेन ने इससे पहले भी बताया था कि गुरुवार रात को रूस के हमले में पांच लोगों की जान गई थी. (bbc.com/hindi)