अंतरराष्ट्रीय

-कैटी वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने बताया है कि देश के पूर्वी तटीय इलाक़े में तूफ़ान आया है. अधिकारियों को बाढ़ के पानी में एक शव मिला है जबकि गाड़ियों की टक्कर में 13 सैनिक भी घायल हुए हैं.
स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम ब्रिसबेन की राजधानी क्वींसलैंड में चक्रवात अल्फ़्रेड पहुंचा.
अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को हिदायत दी है कि अपने घरों में रहें और सतर्क रहें, तूफ़ान का ख़तरा अभी ‘ख़त्म नहीं हुआ’ है.
इस इलाक़े में 3 लाख से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं है. तेज़ हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के तार टूट गए हैं.
सड़कों पर बाढ़ का पानी जमा हो गया है.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि खोजबीन के दौरान 61 वर्षीय आदमी का शव मिला है, जो शुक्रवार से लापता थे.
उनकी कार उत्तरी न्यू साउथ वेल्स के डोरिगो में बाढ़ के पानी में फंस गई थी.
पुलिस ने कहा, “ऐसा लगता है कि यह शव उसी लापता व्यक्ति का है.”
आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को कार से निकल कर नदी के किनारे पर स्थित एक पेड़ पर चढ़ते हुए देखा था, लेकिन बचावदल के कर्मचारी जब तक उस व्यक्ति को बचाने के लिए वहां पहुंचते, तब तक वो व्यक्ति पानी के बहाव में बह चुका था.
फ़ेडरल डिफ़ेंस पर्सनल मिनिस्टर मैट कियोफ़ के मुताबिक़, शनिवार को लिसमोर में एक क़ाफ़िला दुर्घटना का शिकार हो गया, इसमें 13 सैनिक घायल हो गए. यह दुर्घटना ब्रिसबेन के दक्षिण में 200 किलोमीटर की दूरी पर हुई. (bbc.com/hindi)