अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के साथ नोक झोंक के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच अगले हफ़्ते होगी वार्ता, ज़ेलेंस्की ने क्या बताया?
07-Mar-2025 8:30 AM
ट्रंप के साथ नोक झोंक के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच अगले हफ़्ते होगी वार्ता, ज़ेलेंस्की ने क्या बताया?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच बातचीत अगले हफ़्ते सऊदी अरब में होगी.

ज़ेलेंस्की ने ये भी उम्मीद जताई कि यह "एक महत्वपूर्ण बैठक" होगी.

जे़लेंस्की खाड़ी देश में होंगे, लेकिन इस बातचीत में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यूक्रेन जल्द से जल्द स्थायी शांति के लिए काम कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने कहा कि अमेरिकी टीम रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने के लिए शांति की "रूपरेखा" पर चर्चा करना चाहती थी.

पिछले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी. जिसके दौरान ट्रंप ने कहा था कि ज़ेलेंस्की लड़ाई खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं.

वहीं अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता रोक दी है और खु़फ़िया जानकारी साझा करना बंद कर दिया है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है और देश के सबसे बड़े सैन्य आपूर्तिकर्ता अमेरिका के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

गुरुवार को विटकॉफ़ ने कहा कि ट्रंप को ज़ेलेंस्की से एक पत्र मिला है जिसमें "माफ़ी" और "आभार" शामिल है.

रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण किया और अब यूक्रेनी क्षेत्र के लगभग 20 फ़ीसदी हिस्से पर रूस का क़ब्ज़ा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट