अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के भाषण के दौरान कैसा है कांग्रेस का माहौल?
05-Mar-2025 8:34 AM
ट्रंप के भाषण के दौरान कैसा है कांग्रेस का माहौल?

आज जब अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति ट्रंप संबोधित कर रहे थे, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच तनाव साफ़ झलक रहा था.

ट्रंप जब अपनी चुनावी जीत की सराहना और डेमोक्रेट की आलोचना कर रहे थे, डेमोक्रेट सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

भाषण शुरू करने से कुछ ही देर बाद ट्रंप को बीच में ही रुकना पड़ा और स्पीकर ने ट्रंप पर चिल्ला रहे सीनेटर अल ग्रीन को बाहर निकालने का आदेश दिया.

ग्रीन को धीरे धीरे सदन से बाहर जाते देखा गया. इसके बाद ट्रंप ने अपना भाषण जारी रखा.

हालांकि हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव के कई डेमोक्रेट सदस्यों ने अपने टीशर्ट और ब्लेज़र पर 'रेज़िस्ट' यानी प्रतिरोध लिखा हुआ था और संबोधन का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए.

उन्होंने कहा, "पहले दिन से 100 एक्ज़ीक्युटिव ऑर्डर और 400 से अधिक प्रशासनिक फ़ैसले लिए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो."

ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले दिन को अमेरिकी राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के इतिहास का सबसे सफल दिन क़रार दिया.

उन्होंने कहा कि कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने दक्षिण सीमा पर इमरजेंसी घोषित की और एक महीने के अंदर अवैध बॉर्डर क्रासिंग इतिहास में सबसे कम रही.

ट्रंप ने कहा वह पांचवीं बार कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं और डेमोक्रेट सदस्यों से साथ मिलकर काम करने की अपील की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट