अंतरराष्ट्रीय

पोप फ़्रांसिस की हालत गंभीर, अब तक क्या-क्या हुआ?
04-Mar-2025 9:21 AM
पोप फ़्रांसिस की हालत गंभीर, अब तक क्या-क्या हुआ?

निमोनिया से पीड़ित पोप फ़्रांसिस की हालत गंभीर है लेकन वह होश में हैं.

वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोमवार को दो बार श्वसन तंत्र में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उनके फेफड़ों में से म्यूकस कफ़ निकाला गया है.

सांस लेने में मदद के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और ऑक्सीजन मास्क लगाया गया है. हालांकि वेटिकन का कहना है कि पोप सचेत हैं और सहयोग कर रहे हैं और उन्हें हाई फ़्लो ऑक्सीजन का सहारा दिया गया है.

शुक्रवार को पोप फ़्रांसिस को सांस और इससे जुड़ी दिक्कतें हुई थीं.

पोप फ़्रांसिस के दोनों फेफड़ों में निमोनिया हो गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

88 साल के पोप पिछले एक सप्ताह से सांस की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया है और इसके लिए उन्हें ख़ास इलाज की ज़रूरत है. उनका कहना है कि उन्हें बायलेटरल निमोनिया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट