अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मंगलवार को कनाडा, मैक्सिको और चीन के उत्पादों पर टैरिफ़ लागू हो जाएगा.
मैक्सिको और कनाडा से आयात होने वाल सामान पर अमेरिका में 25% टैरिफ़ (आयात शुल्क) लगेगा.
जबकि चीन पर अतिरिक्त 10% का टैरिफ़ लगेगा. ट्रंप ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इन देशों के साथ किसी समझौते पर पहुंचने का समय ख़त्म हो गया था.
सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा, “मैक्सिको या कनाडा के लिए कोई जगह नहीं बची है. टैरिफ़ की पूरी तैयारी हो चुकी है. कल से ये लागू हो जाएंगे.”
चीन की प्रतिक्रिया
रॉयटर्स के मुताबिक चीन ने अमेरिकी के इस क़दम का विरोध करते हुए बढ़ाए गए टैरिफ़ को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ‘अमेरिका घातक ड्रग फ़ेंटानिल से जुड़ी अपनी घरेलू समस्या को टैरिफ़ लगाने के लिए बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.’
टैरिफ़ लगाने की ख़बर के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट देखी गई.
कनाडा, मैक्सिको और चीन, अमेरिका के तीन सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर हैं और मंगलवार से अब इनके उत्पादों पर अमेरिका में पहले से कहीं अधिक आयात शुल्क लगेगा.(bbc.com/hindi)