अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको, कनाडा और चीन पर आज से टैरिफ़ लागू किए जाने की ट्रंप की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
डाउ जोंस में 1.4%, एसएंडपी 500 में 1.75% और नैसडैक में 2.6% की गिरावट हुई है.
हालांकि रेसिप्रोकल टैरिफ़ दो अप्रैल से लागू होंगे लेकिन सोमवार को ट्रंप ने पुष्टि की है कि मंगलवार से मैक्सिको और कनाडा के सामान पर अमेरिका में 25% तक और चीन के सामान पर 10% का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया जाएगा.
इस बीच चीन, कनाडा और मैक्सिको ने अमेरिकी सामान पर जवाबी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, “बिल्कुल साफ़ है कि अगकर ट्रंप टैरिफ़ लगाते हैं, तो हम तैयार हैं.”
उन्होंने कहा कि कनाडा में आने वाले 155 अरब डॉलर के उत्पादों पर जवाबी टैरिफ़ लगाया जाएगा और इसकी तत्काल शुरुआत 30 अरब डॉलर के सामान से होगा.
ये तीनों देश अमेरिका के शीर्ष व्यापार साझेदार वाले देश हैं और टैरिफ़ के मुद्दे से ट्रेड वॉर भड़कने का अंदेशा और बढ़ गया है.
पहले से ही कमज़ोर प्रदर्शन कर रहे भारतीय शेयर बाज़ार के लिए यह ख़बर और निराशानजक है. भारत का सेंसेक्स पिछले एक महीने में क़रीब 5% टूट चुका है और बीते शुक्रवार को इसमें क़रीब 1400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. (bbc.com/hindi)