अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के इस आदेश से और बढ़ सकती हैं कनाडा के लिए मुश्किलें?
02-Mar-2025 9:17 AM
ट्रंप के इस आदेश से और बढ़ सकती हैं कनाडा के लिए मुश्किलें?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ को लेकर एक और आदेश जारी किया है.

उन्होंने एक नई जांच का आदेश दिया है जिससे इमारती लकड़ी और फर्नीचर जैसे लकड़ी के उत्पादों पर अधिक टैरिफ़ लगाया जा सकता है.

व्हाइट हाउस का कहना है कि कनाडा, जर्मनी और ब्राज़ील इमारती लकड़ी उत्पादन पर सब्सिडी देते हैं, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका को नुकसान हो रहा है.

नए टैरिफ़ कनाडाई नरम लकड़ी पर पहले से लगे शुल्क और अगले सप्ताह से सभी कनाडाई आयातों पर लगने वाले 25 प्रतिशत टैरिफ़ के अलावा होंगे.

दरअसल, ट्रंप ने फरवरी में कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी.

राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं, जिसे कनाडा नकारता रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट