अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को ब्रिटेन का साथ मिला है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से इंग्लैंड के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के दौरान कहा कि उन्हें "यूनाइटेड किंगडम से पूरा समर्थन" है.
ब्रिटेन पहुंचने के बाद ज़ेलेंस्की ने किएर स्टार्मर से कहा कि वह ख़ुश हैं कि उनके देश को "ऐसे दोस्त" मिले हैं. साथ ही ज़ेलेंस्की ने इस युद्ध में साथ खड़े होने के लिए यूनाइटेड किंगडम का धन्यवाद किया है.
इससे पहले ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी, जो दोनों नेताओं के बीच हो रही बातचीत तीखी बहस में बदल गई थी.
ज़ेलेंस्की और किएर स्टार्मर ने यूक्रेनी सैन्य आपूर्ति के लिए 2.26 बिलियन पाउंड के क़र्ज़ पर भी हस्ताक्षर किए, जिसे रूसी संपत्तियों से प्राप्त मुनाफे का इस्तेमाल करके चुकाया जाएगा, जो वर्तमान में ज़ब्त हैं.
किएर स्टार्मर रविवार को रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों के साथ-साथ व्यापक यूरोपीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए यूरोपीय नेताओं के एक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेंगे.
वहीं ज़ेलेंस्की यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे. (bbc.com/hindi)