अंतरराष्ट्रीय

रमज़ान को लेकर इसराइल ने ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए किया ये फै़सला
02-Mar-2025 8:54 AM
रमज़ान को लेकर इसराइल ने ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए किया ये फै़सला

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते पर अस्थायी विस्तार को मंज़ूरी दी है.

इस प्रस्ताव को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत, स्टीव विटकोफ़ ने रखा था.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सरकार ने रमज़ान और यहूदी पासओवर को देखते हुए ग़ज़ा युद्धविराम को अगले छह हफ्तों के लिए अस्थायी रूप से बढ़ाने की मंज़ूरी दी है.

यह घोषणा शनिवार आधी रात को युद्धविराम के पहले चरण के ख़त्म होने के तुरंत बाद की गई.

स्टीव विटकोफ़ के इस नए प्रस्तावों के तहत, अगर इसराइल को लगता है कि दूसरे चरण पर बातचीत विफल हो गई है, तो वह 42 दिनों के बाद फिर से लड़ाई शुरू कर सकता है.

जहां इसराइल ज़्यादा बंधकों की तत्काल रिहाई चाहता है. वहीं हमास दूसरे चरण को आगे बढ़ाना चाहता है.

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इसराइल को लगभग 4 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता की आपूर्ति को तेज़ी से पहुंचाने के लिए एक समझौता किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट