अंतरराष्ट्रीय

जस्टिन ट्रूडो ने किया यूक्रेन का समर्थन, कहा- उनकी लड़ाई लोकतंत्र के लिए है
01-Mar-2025 8:41 AM
जस्टिन ट्रूडो ने किया यूक्रेन का समर्थन, कहा- उनकी लड़ाई लोकतंत्र के लिए है

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि रूस ने अवैध और अनुचित तरीके से यूक्रेन पर आक्रमण किया है.

ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "तीन साल से यूक्रेन साहस और जवाबी कार्रवाई के साथ मुकाबला कर रहा है. उनकी लड़ाई लोकतंत्र, आज़ादी और संप्रभुता के लिए है, यह एक ऐसी लड़ाई है जो सबके लिए मायने रखती है."

ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखेगा.

इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अमेरिका की यात्रा पर थे, जहां रूस-यूक्रेन युद्ध और शांति समझौते के मुद्दे पर उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई है.

इस मुद्दे पर दुनियाभर के देशों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट