अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से मिलने के बाद ट्रंप ने टैरिफ़ पर क्या कहा
28-Feb-2025 8:43 AM
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से मिलने के बाद ट्रंप ने टैरिफ़ पर क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और ब्रिटेन के बीच 'बहुत जल्द' ट्रेड डील हो सकती है.

ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका ऐलान किया.

ट्रंप ने किएर स्टार्मर से व्हाइट हाउस में मुलाक़ात के दौरान ‘रियल ट्रेड डील’ का ज़िक्र किया. इसका मतलब ये है कि ट्रंप ब्रिटेन पर टैरिफ़ लगाने की मंशा नहीं रखते.

इससे ये आशंकाएं फ़िलहाल ख़ारिज हो गई हैं कि ट्रंप ब्रिटेन के ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगा सकते हैं.

दरअसल वो अमेरिका के कुछ ट्रेड पार्टनरों के ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगाने की चेतावनी दे चुके हैं और चीन पर टैरिफ़ लगा भी चुके हैं.

स्टार्मर की इस अमेरिकी यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ब्रिटिश पीएम यूक्रेन मामले और अमेरिका की व्यापार नीतियों के कुछ मुद्दों पर ट्रंप को प्रभावित कर सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट