अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू होते ही हमास ने भी लौटाए चार बंधकों के शव
27-Feb-2025 8:42 AM
फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू होते ही हमास ने भी लौटाए चार बंधकों के शव

इसराइल की ओर से 600 फ़लस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू होते ही हमास ने चार बंधकों के शव लौटा दिए हैं.

इसराइल और हमास के बीच समझौते के पहले चरण पहले के तहत यह बंधकों और कैदियों की आख़िरी अदला-बदली थी.

हमास की ओर से सौंपे गए चारों बंधकों के शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

लेकिन हमास ने उनके नाम बताए हैं. हमास के मुताबिक़ इनमें 86 साल के सलोमो मंसूर, 50 साल के ओहाद याहालोमी, 50 साल के साची इदान, 69 साल के इत्ज़िक अलग रात शामिल हैं.

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान इन्हें बंधक बना लिया गया था. इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इन बंधकों के शव वापस लौटाए जाने की पुष्टि की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट