अंतरराष्ट्रीय

कनाडा ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर लगाए नए प्रतिबंध
26-Feb-2025 10:43 AM
कनाडा ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर लगाए नए प्रतिबंध

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस के तेल टैंकरों और जहाज़ों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "रूस तेज के जरिए होने वाली कमाई से यूक्रेन में अपने युद्ध को फंड कर रहा है. रूस अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से बचने के लिए जहाज़ों के जरिए अवैध से रूप से अपने तेल को दुनिया भर में पहुंचा रहा है."

उन्होंने कहा है, "मैंने कीएव में रूस के 109 तेल टैंकरों और जहाज़ों पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है."

इससे पहले प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा था, “स्थायी शांति की जंग को अकेले नहीं जीता जा सकता है. इसलिए हम यहां (यूक्रेन) हैं. मैंने कीएव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कही है और कहा है कि कनाडा हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा है.”

ट्रूडो ने कहा था, “यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए और संप्रभुता बनाए रखने के लिए मैंने कनाडा की ओर से नई सैन्य मदद देने की बात कही है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट