अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में दो सप्ताह में ठंड से छह बच्चों की मौत
26-Feb-2025 8:38 AM
ग़ज़ा में दो सप्ताह में ठंड से छह बच्चों की मौत

ग़ज़ा में पिछले दो सप्ताह में ठंड के मौसम, पर्याप्त शेल्टर और हीटिंग की कमी के कारण कम से कम छह बच्चों की मौत हो गई है.

फलस्तीन के चिकित्सकों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

उत्तर में ग़ज़ा शहर के पेशेंट्स फ्रेंड्स बेनेवोलेंट सोसाइटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ठंड से बीमार पड़े नौ नवजात बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से पांच की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है.

एक परिवार ने बताया कि उनकी दो माह की बच्ची की मौत दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस के नज़दीक रात को ठंड के कारण हो गई.

पी.एफ.बी.एस. अस्पताल ने तम्बुओं और अस्थायी शेल्टर्स में रह रहे अनुमानित 945,000 विस्थापित फ़लस्तीनियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कारवां (कारयुक्त बड़ा वाहन) और ईंधन की तत्काल आपूर्ति की मांग की है.

हमास ने इसराइल पर आरोप लगाया है कि उसने पांच सप्ताह पहले शुरू हुए युद्ध विराम के दौरान तय मात्रा में टेंट और अन्य शेल्टर्स सामग्री की अनुमति नहीं दी.

हालांकि कि हमास के इस आरोप से इसराइल ने इनकार किया है.

ग़ज़ा की 21 लाख की आबादी में से अधिकांश को इसराइल और हमास के बीच 16 महीने के युद्ध के दौरान कई बार विस्थापित होना पड़ा है.

अनुमान है कि इस क्षेत्र में लगभग 70 फीसदी इमारतें तबाह हो गई हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट