अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीनी कै़दियों की रिहाई को लेकर हमास ने इसराइल के सामने रखी ये शर्त
25-Feb-2025 8:33 AM
फ़लस्तीनी कै़दियों की रिहाई को लेकर हमास ने इसराइल के सामने रखी ये शर्त

ग़ज़ा युद्ध विराम समझौते में हमास ने इसराइल के सामने अपनी शर्त रखी है.

हमास ने कहा है कि ग़ज़ा युद्ध विराम समझौते के अगले कदमों पर इसराइल के साथ बातचीत इस शर्त पर होगी कि जेल में बंद फ़लस्तीनी कै़दियों को मुक्त किया जाएगा, जैसा कि तय हुआ था.

इसराइल ने रविवार को कहा कि वह 600 से ज़्यादा फ़लस्तीनी कै़दियों की रिहाई को रोक रहा है, जो छह जीवित और चार मृत बंधकों के बदले में रिहा किए जाने थे.

इसराइल ने हमास पर लगातार ग़ज़ा युद्ध विराम समझौते के उल्लंघनों का आरोप लगाया है.

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसराइल के फ़लीस्तीनी कैदियों को न छोड़ने पर अड़े रहने से पूरा समझौता ही "गंभीर खतरे" में पड़ गया है. उन्होंने मध्यस्थों, विशेषकर अमेरिका से इसराइल पर दबाव डालने का आह्वान किया है.

समझौते का पहला चरण और छह सप्ताह का अस्थायी युद्धविराम शनिवार को समाप्त होने वाला है, लेकिन दूसरे चरण और युद्ध की समाप्ति पर अप्रत्यक्ष वार्ता अभी तक शुरू नहीं हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट