अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी में हुए चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी की हुई जीत, जानिए क्या कह रहे हैं यूरोपीय देशों के नेता
24-Feb-2025 8:31 AM
जर्मनी में हुए चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी की हुई जीत, जानिए क्या कह रहे हैं यूरोपीय देशों के नेता

जर्मनी में हुए आम चुनावों में कंज़र्वेटिव सीडीयू पार्टी देश की संसद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस पार्टी को सबसे ज़्यादा 28.6 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

जर्मनी में सीडीयू/सीएसयू पार्टी के नेता फ़्रिड्रिख़ मर्त्ज़ ने कहा है कि आज हम जश्न मना रहे हैं, लेकिन कल काम करेंगे.

जर्मनी में चुनावों के बाद वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी है. चुनाव के नतीजों में अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मन पार्टी (एएफ़डी) दूसरे और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी तीसरे नंबर पर रही है.

इन नतीजों पर यूरोप के नेताओं का प्रतिक्रिया भी आने लगी है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा, “मैं जर्मनी की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों के बीच पहले से मज़बूत रिश्ते को और अच्छा करके के लिए काम करने को तैयार हूं.”

उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन और जर्मनी साथ मिलकर दोनों देशों की सुरक्षा और विकास के लिए काम के करेंगे.

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों ने कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता फ़्रिड्रक मर्त्ज़ को बधाई दी है और कहा है कि दोनों साथ मिलकर एक ताक़तवर यूरोप के लिए काम करेंगे.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट