अंतरराष्ट्रीय

(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 23 फरवरी। पूर्वी नेपाल में तापलेजंग जिले के पाथीभरा इलाके में केबल कार परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में 12 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 24 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
‘नो केबल कार’ समूह पाथीभरा क्षेत्र में केबल कार के निर्माण का विरोध कर रहा है। उसका कहना है कि इस परियोजना से क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान मिट जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को फुंगलिंग में सुरक्षा बलों और ‘नो केबल कार’ समूह के बीच झड़प में 12 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 24 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि झड़प के बाद रविवार सुबह से ही तापलेजंग के जिला प्रशासन ने फुंगलिंग बाजार और पाथीभरा क्षेत्र समेत जिले के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दी।
प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के राजेंद्र लिंगडेन और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के तोशिमा कार्की समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने सरकार से पाथीभरा में केबल कार के निर्माण से संबंधित कार्यों को तुरंत रोकने की अपील की, क्योंकि स्थानीय लोग इस परियोजना के खिलाफ हैं। (भाषा)