अंतरराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार खत्म कर रहा हूं : ट्रंप ने बड़े पैमाने पर निर्वासन के बचाव में कहा
23-Feb-2025 8:13 PM
भ्रष्टाचार खत्म कर रहा हूं : ट्रंप ने बड़े पैमाने पर निर्वासन के बचाव में कहा

वाशिंगटन, 23 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि उनका प्रशासन भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए धोखेबाजों, ठगों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों (बाहरी ताकतें जो सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं) को घर भेज रहा है।

ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के बड़े पैमाने पर निर्वासन को अपनी प्रमुख नीति बना लिया है।

शनिवार को वाशिंगटन के बाहर ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “धोखेबाजों, झूठों, बेईमानों, वैश्विकतावादियों और ‘डीप स्टेट’ नौकरशाहों को बाहर भेजा जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “अवैध विदेशी अपराधियों को घर भेजा जा रहा है। हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और लोगों का शासन बहाल कर रहे हैं।”

‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के अनुसार, 2022 तक, अनधिकृत अप्रवासी कुल अमेरिकी आबादी का 3.3 प्रतिशत और विदेश में जन्मी आबादी के 23 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है तथा “बड़े पैमाने पर निर्वासन” और गिरफ्तारियों का आश्वासन किया है।

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि तीन फरवरी तक उसके एजेंटों ने 8,768 लोगों को गिरफ्तार किया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट