अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकाः सरकारी कर्मचारियों को मस्क के विभाग ने भेजा ईमेल, पूछे सवाल
23-Feb-2025 10:09 AM
अमेरिकाः सरकारी कर्मचारियों को मस्क के विभाग ने भेजा ईमेल, पूछे सवाल

-लौरा ब्लेसी और एना फ़ागे

अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को शनिवार दोपहर एक ईमेल मिला.

इसमें कहा गया कि पिछले सप्ताह आपने जो काम पूरे किए हैं, उनकी सूची बनाएं या इस्तीफ़ा दें.

दरअसल, अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, “कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल प्राप्त होगा, इसका मक़सद यह जानना है कि उन्होंने पिछले सप्ताह कौन से काम पूरे किए हैं.”

मस्क ने लिखा था, “अगर आप इस ईमेल का जवाब देने में असफल रहते हैं, तो इसे आपका इस्तीफ़ा समझा जाएगा.”

एलन मस्क अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफ़िशिएंसी का नेतृत्व कर रहे हैं.

इस विभाग का मक़सद अमेरिकी सरकार के ख़र्च में कटौती करना है.

कर्मचारियों को यह ईमेल तब मिला, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कंज़र्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ़्रेंस में संबोधन दे दिया था.

इस ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में लिखा था, “आपने पिछले सप्ताह क्या किया?” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट