अंतरराष्ट्रीय

-ल्यूसी क्लार्क-बिलिंग्स/ह्यूज़ स्कोफ़ील्ड
फ़्रांस के पूर्व में स्थित एक शहर मिलूज़ में हुई चाकूबाज़ी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटनास्थल से 37 वर्षीय अल्जीरियाई व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. उसके ख़िलाफ़ आतंकवाद मामले की जांच शुरू की गई है.
ऐसा बताया गया है कि इस संदिग्ध व्यक्ति ने कथित तौर पर चिल्लाकर कहा था ‘अल्लाहू अकबर’ या ‘भगवान महान है.’
इस संदिग्ध आदमी ने दो पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एक पुलिसकर्मी को गर्दन में, और दूसरे पुलिसकर्मी को सीने में चोट आई है.
इस दौरान, 69 वर्षीय पुर्तगाली व्यक्ति ने बीच-बचाव की कोशिश की थी, जिनकी मौत चाकू लगने के कारण हो गई.
स्थानीय वकील के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति को निर्वासन का आदेश दिया गया था, क्योंकि वह टेररिज़्म वॉच लिस्ट में था.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इसमें ‘‘कोई संदेह नहीं था कि यह एक इस्लामिस्ट आतंकी हमला’’ था.
पीड़ित के परिवार को श्रद्धांजलि देने के बाद मैक्रों ने कहा, “मैं सरकार और मेरे उस संकल्प को दोहराना चाहता हूं, जिसमें हम हमारी धरती से आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए काम करते रहेंगे.”
यह घटना डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो के समर्थन में किए जा रहे प्रदर्शन के पास हुई, वहां पुलिस अधिकारी गश्त पर थे.
मिलूज़ के मेयर माइकल लुट्ज़ ने फ़ेसबुक पर लिखा, “हमारे शहर पर दहशत ने क़ब्ज़ा कर लिया था.” (bbc.com/hindi)