अंतरराष्ट्रीय

क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास की 'सबसे बड़ी' चोरी कहां हुई, बायबिट ने बताया
23-Feb-2025 9:09 AM
क्रिप्टोकरेंसी के इतिहास की 'सबसे बड़ी' चोरी कहां हुई, बायबिट ने बताया

क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी, बायबिट ने बताया है कि हैकर्स ने 1.5 अरब डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चोरी कर ली है.

क्रिप्टोकरेंसी बाज़ार के इतिहास की ये सबसे बड़ी चोरी है.

दुबई स्थित कंपनी बायबिट के संस्थापक ने यूर्ज़स से कहा कि उनके फंड 'सुरक्षित' है और कोई प्रभावित हुआ है तो उनका पैसा वापस कर देंगे.

कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने इथेरियम डिजिटल कॉइन वॉलेट से पैसे चोरी किए हैं.

चोरी के बाद इथेरियम की कीमत चार फ़ीसदी तक गिर गई है.

बायबिट के संस्थापक ने कहा कि ये पैसा कंपनी या पार्टनर से लोन लेकर कवर किया जा सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट