अंतरराष्ट्रीय

फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई में होगी देरी, इसराइली पीएम नेतन्याहू ने कही ये बात
23-Feb-2025 8:19 AM
फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई में होगी देरी, इसराइली पीएम नेतन्याहू ने कही ये बात

-सेबेस्टियन अशर/ल्यूसी क्लार्क-बिलिंग्स

इसराइल ने कहा है कि 600 से ज़्यादा फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई में अनिश्चितकाल के लिए देरी होगी.

इसराइल के इस क़दम को युद्ध विराम प्रक्रिया में एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

इसराइल ने यह बयान ऐसे वक़्त में दिया है, जब ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम के तहत हमास ने शनिवार को छह बंधकों को रिहा कर दिया है.

इन छह बंधकों के नाम हिशाम अल-सैयद, एलिया कोहेन, ओमर शेम टोव, ओमर वेंकर्ट, अवेरा मंगिस्टू और ताल शोहम हैं.

इन सभी इसराइली बंधकों को हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को किडनैप कर लिया था. यह वो दिन था, जब हमास ने इसराइल पर हमला किया था.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि फ़लस्तीन के क़ैदियों की रिहाई में अब देरी होगी, और यह तब तक होगी जब तक हमास की ओर से अगली बार इसराइली बंधकों को सौंपे जाने की गारंटी नहीं दी जाती.

युद्धविराम के पहले चरण में इसराइली बंधकों की रिहाई का एक दौर अभी बाकी है.

नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम से जुड़े नियमों का ‘लगातार उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "हमास प्रचार पाने के लिए इसराइली बंधकों का ग़लत इस्तेमाल कर रहा है."

इसराइल और हमास का समझौता तीन चरणों में लागू होना है.

पहले चरण में इसराइल की जेलों में बंद फ़लस्तीनी कैदियों के बदले हमास के कब्ज़े में मौजूद बंधकों को रिहा किया जाएगा.

इसके बाद ग़ज़ा से इसराइली सेना धीरे-धीरे पीछे हटेगी और फिर आख़िरी चरण में ग़ज़ा के पुनर्निर्माण का काम होना है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट