अंतरराष्ट्रीय

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीन रामगुलाम ने नेशनल असेंबली में बताया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शामिल होंगे.
मॉरीशस का स्वतंत्रता दिवस 12 मार्च को मनाया जाता है. मॉरीशस को साल 1968 में ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीन रामगुलाम ने बताया कि उन्होंने मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण भेजा था, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है.
प्रधानमंत्री डॉक्टर नवीन रामगुलाम ने कहा, “मुझे सदन को यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे देश की आज़ादी की 57वीं वर्षगांठ के मौके़ पर होने वाले राष्ट्रीय दिवस समारोह में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.”
उन्होंने कहा, “एक प्रतिष्ठित हस्ती की मेज़बानी करना हमारे लिए सचमुच सौभाग्य की बात है. उनकी पेरिस और अमेरिका की यात्रा के बीच उनका शेड्यूल बहुत टाइट रहा है. बावजूद इसके उन्होंने हमारा विशेष अतिथि बनने का निमंत्रण स्वीकार किया, यह हमारे लिए सम्मान की बात है. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरिशस आना यह दिखाता है कि हम दोनों राष्ट्रों के बीच क़रीबी संबंध हैं” (bbc.com/hindi)