अंतरराष्ट्रीय
सिडनी, 15 फरवरी । उष्णकटिबंधीय चक्रवात, तेज बारिश और हवाओं के बाद उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। उष्णकटिबंधीय चक्रवात जेलिया शुक्रवार को दोपहर के आसपास पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तट से गुजर गया। यह चक्रवात श्रेणी चार का तूफान था जो पिलबारा क्षेत्र के छोटे से शहर डे ग्रे के पास से गुजरा। यह तूफान पहले से अनुमानित समय से कुछ घंटे पहले गुजरा। तूफान के कमजोर होने से पहले डे ग्रे में हवाएं 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं और वहां 500 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई। शनिवार की सुबह अधिकारियों ने इसे पूर्व-उष्णकटिबंधीय चक्रवात घोषित किया, लेकिन चेतावनी दी कि भारी बारिश जारी रह सकती है, जिससे अचानक बाढ़ आ सकती है। मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) के एंगस हाइन्स ने बताया कि पिलबारा तट के कुछ हिस्सों में रिकॉर्ड बारिश हुई है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को बताया, "अगले कुछ दिनों तक बाढ़ का गंभीर असर रहेगा और सफाई कार्य जारी रहने के कारण बड़ी सड़कों के बंद रहने की संभावना है।" तेज हवाओं ने पूरे क्षेत्र में पेड़ों को गिरा दिया, लेकिन शनिवार सुबह तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई थी। फोर्टेस्क्यू नदी, ऑन्सलो कोस्ट, एशबर्टन नदी, गैसकोइन नदी और सैंडी डेजर्ट जलग्रहण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सड़कें कट जाने के कारण कुछ कस्बे अलग-थलग पड़ गए हैं। हाइन्स ने कहा कि जल स्तर बढ़ने पर सड़कें बंद होने की आशंका है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने पिलबारा के निवासियों से क्षतिग्रस्त इमारतों, बाढ़ के पानी और गिरे हुए बिजली के तारों और पेड़ों के पास सतर्क रहने को कहा है। पोर्ट हेडलैंड हवाई अड्डे पर अतिरिक्त आपातकालीन सेवाएं पहुंचने लगी हैं, और रविवार को वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू होने की उम्मीद है। --(आईएएनएस)