अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में टिक-टॉक की एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर हुई वापसी, ट्रंप ने दी थी छूट
15-Feb-2025 8:50 AM
अमेरिका में टिक-टॉक की एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर हुई वापसी, ट्रंप ने दी थी छूट

अमेरिका में सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक की एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर फिर से वापसी हो गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक-टॉक के प्रतिबंध को अभी रोकते हुए उसे 5 अप्रैल तक की छूट दी है.

पिछले महीने टिक-टॉक बंद हो गया था. इसके बाद ट्रंप ने उस कार्य़कारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें उसे प्रतिबंध से 75 दिनों की छूट दी गई.

अमेरिकी क़ानून के अनुसार, टिक-टॉक को प्रतिबंध से हमेशा के लिए छूट तभी मिल सकती है जब इस पर मालिकाना हक़ किसी और का होगा.

मामले पर टिक-टॉक से बीबीसी ने सवाल किया तो उन्होंने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

बाइडन प्रशासन ने आरोप लगाया था कि चीन टिक-टॉक का इस्तेमाल जासूसी के लिए कर सकता है. हालांकि, चीन और टिक-टॉक इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपने पहले कार्य़काल के दौरान टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट