अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है, वह उनसे मिलने वाले हैं.
वैसे राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात करने के लिए कोई तारीख़ नहीं तय की है. मगर, व्हाइट हाउस में उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, “हम सऊदी अरब में मिलेंगे.”
इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया था कि दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध को 'तुरंत' समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमति बन गई है.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के उस सुझाव का समर्थन किया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि "साथ मिलकर काम करने का समय आ गया है."
रूस और यूक्रेन के बीच फ़रवरी 2022 में युद्ध की शुरुआत हुई थी. तबसे ही अमेरिका और पश्चिमी देशों के साथ रूस का तनाव बढ़ गया था. (bbc.com/hindi)