अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका में बिजली गुल के लिए मंत्री ने बंदर को क्यों ठहराया ज़िम्मेदार
11-Feb-2025 8:52 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीलंका सरकार के एक मंत्री ने रविवार को हुए देशव्यापी बिजली गुल के लिए एक बंदर को ज़िम्मेदार ठहराया है. वो कोलंबो के दक्षिण में स्थित एक पावर स्टेशन में घुस गया था.
देश में बिजली बहाली की कोशिश हो रही है. इसमें जल शोधन संयंत्र और मेडिकल सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने पत्रकारों से कहा, "बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया. इस कारण सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया."
अधिकारियों ने कहा कि बिजली आने में कुछ घंटे लगेंगे.
सोशल मीडिया पर कई लोग मामले में प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे