अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के एलन मस्क पर हमलों का जवाब दिया है.
उन्होंने कहा है कि मस्क अमेरिका में फ़िज़ूलख़र्ची पर लगाम लगाने के लिए काम कर रहे हैं और उनका कोई स्वार्थ नहीं है.
इससे पहले अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया कि ट्रंप प्रशासन के सुझाए बदलावों से एलन मस्क को फ़ायदा होगा.
मस्क के बचाव में उतरे राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज़ को बताया, “उनको (मस्क) इससे कुछ भी नहीं मिल रहा है. बल्कि, मैं तो यह सोचकर हैरान रह जाता हूं कि वो इसके लिए समय कैसे निकालते हैं.”
ट्रंप ने कहा कि मस्क का महकमा 'डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशियंसी' मिलिटरी और शिक्षा विभाग के ख़र्चों की जांच करेगा. संभव है कि अगले ‘24 घंटों’ में यह काम हो जाए.
ट्रंप ने कहा, “मिलिटरी में हम अरबों डॉलर के घोटालों का पता लगाने वाले हैं. इसी बात के लिए लोगों ने मुझे चुना है.” (bbc.com/hindi)