अंतरराष्ट्रीय
हमास ने तीन इसराइली बंधकों को छोड़ा, इसराइल ने 183 फ़लस्तीनियों को किया रिहा
09-Feb-2025 8:15 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इमेज कैप्शन,हमास ने शनिवार को तीन इसराइली बंधकों को रिहा किया. इनमें एली शाराबी, ऑर लेवी और ओहद बिन अमी शामिल हैं.
हमास ने शनिवार को ग़ज़ा में तीन इसराइली बंधकों को रिहा कर दिया. इसके बदले में इसराइल ने 183 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया.
इन तीन बंधकों में एली शराबी, ऑर लेवी और ओहद बिन अमी शामिल हैं. इन तीनों को शनिवार सुबह रेड क्रॉस को सौंपा गया.
इस साल 19 जनवरी को युद्ध विराम की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अब तक 21 बंधकों के बदले 566 क़ैदियों को रिहा किया जा चुका है.
तीन सप्ताह में युद्ध विराम के पहले चरण के अंत तक 33 बंधकों और 1900 क़ैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है.
इसराइल का कहना है कि 33 बंधकों में से आठ की मौत हो चुकी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे