अंतरराष्ट्रीय

शेख़ हसीना के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर बांग्लादेश ने भारत से क्या कहा?
07-Feb-2025 8:48 AM
शेख़ हसीना के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर बांग्लादेश ने भारत से क्या कहा?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने पिछले छह महीने से भारत में शरण ली हुई हैं. बांग्लादेश ने शेख़ हसीना के सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भारत सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

इसे लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर एक बयान जारी किया गया है.

पोस्ट में कहा गया, “पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की ओर से सोशल मीडिया सहित अलग-अलग प्लेटफ़ार्म्स पर बांग्लादेश में अस्थिरता भड़काने वाली लगातार की जा रही झूठी और मनगढ़ंत टिप्पणियों और बयानों पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया है.”

“ढाका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को सौंपे गए विरोध नोट के माध्यम से मंत्रालय ने बांग्लादेश सरकार की गहरी चिंता, निराशा और गंभीर आपत्ति से अवगत कराया है, क्योंकि इस तरह के बयान बांग्लादेश में लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं.”

बयान में कहा गया, “शेख़ हसीना की ऐसी गतिविधियां बांग्लादेश के प्रति एक शत्रुतापूर्ण कृत्य मानी जाती हैं और ये दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते स्थापित करने की कोशिशों के लिए लाभकारी नहीं हैं

बयान में आगे कहा गया, “विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह आपसी सम्मान और समझ के तहत शीघ्रता से उचित कदम उठाए, ताक़ि शेख़ हसीना को भारत में रहते हुए सोशल मीडिया और अन्य संचार माध्यमों का उपयोग करके झूठे, मनगढ़ंत और भड़काऊ बयान देने से रोका जा सके.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट