अंतरराष्ट्रीय

स्वीडन में स्कूल कैंपस में गोलीबारी- कम से कम छह लोग घायल
05-Feb-2025 10:18 AM
स्वीडन में स्कूल कैंपस में गोलीबारी- कम से कम छह लोग घायल

सेंट्रल स्वीडन के ओरब्रो केएक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं. यह गोलीबारी स्थानीय समय के मुताबिक़ दोपहर क़रीब साढ़े 12 बजे हुई है.

इस गोलीबारी के बाद स्कूल की इमारत को खाली करा लिया गया है.

स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिसटेर्सन ने ओरब्रो में स्कूल कैंपस में हुई गोलीबारी पर थोड़ी ही देर पहले एक बयान जारी कर कहा है, "यह पूरे स्वीडन के लिए बहुत ही दु:खद दिन है."

स्वीडन के पुलिस अधिकारी रोबर्टो ईड ने कहा है कि इस वक़्त उनके लिए यह बताना मुश्किल है कि इस गोलाबारी में किसी की मौत हुई है या नहीं.

उनका कहना है, "अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है."

स्वीडन में स्वास्थ्य सेवा की तरफ से बताया गया है कि चार घायलों का ऑपरेशन किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट