अंतरराष्ट्रीय

ईरान के लिए जासूसी के मामले में गिरफ़्तार ब्रितानी सैनिक को जेल से भागने के लिए 14 साल से अधिक की सज़ा
04-Feb-2025 8:39 AM
ईरान के लिए जासूसी के मामले में गिरफ़्तार ब्रितानी सैनिक को जेल से भागने के लिए 14 साल से अधिक की सज़ा

पूर्व ब्रितानी सैनिक डेनियल ख़लीफ़ को जेल से फ़रार होने के मामले में अब 14 साल तीन महीने की सज़ा सुनाई गई है.

फ़रार होने के 75 घंटों के अंदर उन्हें दोबारा पकड़ लिया गया था.

ख़लीफ़ पहले से ही ईरान के लिए जासूसी करने के मामले में जेल में बंद थे.

डेनियल ख़लीफ़ 16 साल की उम्र में सेना में शामिल हुए थे. इसके तुरंत बाद वो ईरान को विशेष बल के जवानों के नाम सहित अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने लगे.

ख़लीफ़ (अब 23 साल) पर जनवरी 2023 में ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप तय किए गए थे. इसके बाद वो जेल से फ़रार हो गए थे.

पिछले साल नवंबर में उन्हें जासूसी के मामले में दोषी पाया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट