अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर भी टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला एक महीने के लिए रोका, बताई ये वजह
04-Feb-2025 8:38 AM
अमेरिका ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर भी टैरिफ़ लगाने का फ़ैसला एक महीने के लिए रोका, बताई ये वजह

अमेरिका ने मेक्सिको के बाद अब कनाडा पर भी 30 दिनों के लिए टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले को रोकने का एलान किया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने कहा है कि कनाडा के सीमा के ज़रिए अमेरिका में दाख़िल होने वाली फ़ेंटानिल जैसी अवैध ड्रग्स रोकने के लिए कदम उठाए जाने के बाद, टैरिफ़ को 30 दिनों तक रोकने का फ़ैसला किया गया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ''कनाडा ने सुनिश्चित किया है कि अमेरिका के साथ लगी इसकी उत्तरी सीमा सुरक्षित होगी."

उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस पोस्ट का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए 1.3 अरब कनाडाई डॉलर खर्च करने का वादा किया है.

ट्रूडो ने कनाडा-अमेरिका सरहद पर निगरानी के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया है जो ड्रग कार्टेल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले मेक्सिको और कनाडा पर 25-25 फ़ीसदी और चीन पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट