अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने चीन के प्रभाव को लेकर पनामा को क्या दी चेतावनी?
03-Feb-2025 9:18 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मांग की है कि ‘नहर' पर से पनामा चीन के प्रभाव और नियंत्रण में तत्काल बदलाव करे.
अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि पनामा को यह करना होगा वरना अमेरिका दोनों देशों के बीच हुई संधि के तहत अपने अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक क़दम उठाएगा.
यह चेतावनी रविवार को पनामा सिटी में अमेरिका के विदेश मंत्री और पनामा के राष्ट्रपति राउल मुलिनो के बीच हुई बैठक के बाद आई है.
पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि उन्हें पनामा नहर को अमेरिका की ओर से ज़ब्त किए जाने का कोई ख़तरा नहीं नज़र आता है.
राष्ट्रपति मुलिनो ने कहा था, "चीन के प्रभाव को लेकर ट्रंप की चिंताओं को दूर करने के लिए उन्होंने बैठक का प्रस्ताव दिया था." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे