अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के टैरिफ़ पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा- संप्रभुता से समझौता नहीं होगा
03-Feb-2025 8:41 AM
अमेरिका के टैरिफ़ पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा- संप्रभुता से समझौता नहीं होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मेक्सिको पर लगाए गए 25 फ़ीसदी टैरिफ़ पर मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि मेक्सिको किसी तरह का टकराव नहीं चाहता है’ और उन्होंने चेतावनी दी है कि ‘उनमें साहस की कमी नहीं है’.

राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा है कि उनके पास लोगों का समर्थन है और वह अकेली नहीं है.

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा है, “हम अमेरिका की ओर से मेक्सिको सरकार पर आपराधिक संगठनों से मिले होने के आरोपों को ख़ारिज करती हैं. संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.”

इससे पर पहले अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि 'हम भी अमेरिका के ख़िलाफ़ टैरिफ़ समेत जवाबी कार्रवाई करेंगे.'

राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा था, “मैं आर्थिक मंत्री को प्लान बी लागू करने का निर्देश देती हूं. इस पर हम काम कर रहे हैं. इसमें मेक्सिको की रक्षा से जुड़े टैरिफ़ और ग़ैर-टैरिफ़ उपाय शामिल हैं.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट