अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने दिया जवाब
02-Feb-2025 9:34 AM
ट्रंप के टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने दिया जवाब

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको पर लगाए गए 25 फ़ीसदी टैरिफ़ पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है कि 'हम भी अमेरिका के ख़िलाफ़ टैरिफ़ समेत जवाबी कार्रवाई करेंगे.'

राष्ट्रपति शिनबाम ने लिखा, “मैं अर्थव्यवस्था के सचिव को प्लान बी को लागू करने के निर्देश देती हूं, जिस पर हम काम कर रहे हैं. इसमें मेक्सिको की रक्षा से जुड़े टैरिफ़ और ग़ैर-टैरिफ़ उपाय शामिल हैं.”

हालांकि, यह क्या होंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल मीडिया पर कनाडा और मेक्सिको से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ और चीन पर 10 फ़ीसदी कर लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के बारे में जानकारी दी है.

ट्रंप ने लिखा कि यह फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (आईईईपीए) के ज़रिए किया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट