अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की अनुमति दे दी. इस पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जवाब दिया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ़ के जवाब में कनाडा भी खुद के टैरिफ़ लागू करेगा.
ट्रूडो ने कहा कि वो सीधे अमेरिकियों से बात करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले का सीधा असर कीमतों और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
ट्रूडो ने कहा है कि उनकी सरकार 155 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लागू करेगी.
उन्होंने कहा है कि कनाडाई कंपनियों को समय देने के लिहाज़ से 30 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर यह टैरिफ़ मंगलवार से लागू हो जाएगा जबकि बाक़ी के 125 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर यह अगले 21 दिनों में लागू होगा.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वो कनाडाई डॉलर की बात कर रहे हैं या अमेरिकी डॉलर की. (bbc.com/hindi)