अंतरराष्ट्रीय

कोलंबो, 25 जनवरी श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बेटे योषिता राजपक्षे को पुलिस ने एक संपत्ति खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया।
नौसेना के पूर्व अधिकारी योषिता को उनके गृह क्षेत्र बेलिएट्टा से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी 2015 से पहले उनके पिता के राष्ट्रपति रहने के दौरान संपत्ति की खरीद में कथित कदाचार की जांच के बाद की गयी है।
योषिता, महिंदा राजपक्षे के तीन बेटों में दूसरे नंबर के हैं।
योषिता के चाचा एवं पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी पिछले सप्ताह पुलिस ने इसी मामले में पूछताछ की थी।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में मौलिक अधिकार संबंधी याचिका दायर की है जिसमें उनकी सुरक्षा बहाल करने के लिए अदालती हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है। सरकार ने उनकी सुरक्षा में पिछले महीने काफी कटौती कर दी थी। (भाषा)