अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के बाहर निकलने की घोषणा के बाद डब्ल्यूएचओ का क्या है प्लान?
25-Jan-2025 9:43 AM
अमेरिका के बाहर निकलने की घोषणा के बाद डब्ल्यूएचओ का क्या है प्लान?

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर लौटने का प्रभाव विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी महसूस कर रहा है.

न्यूज़ एजेंसियों रॉयटर्स और एएफ़पी के मुताबिक़ डब्ल्यूएचओ का कहना है कि उन्हें लागत में कटौती करनी होगी और समीक्षा करनी होगी कि किन स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाए.

यह बयान ट्रंप की उस घोषणा के बाद आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते हुए कह दिया कि अमेरिका डब्ल्यूएचओ से अलग हो जाएगा.

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी पर कोविड-19 महामारी और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य संकटों को ठीक से न संभालने का आरोप लगाया.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक एडहानोम गेब्रिएसस ने 23 जनवरी को एक ज्ञापन में कहा, "इस घोषणा ने हमारी वित्तीय स्थिति को और ज़्यादा गंभीर बना दिया है."

ज्ञापन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ महत्वपूर्ण क्षेत्रों को छोड़कर, यात्रा खर्चों को काफी कम करने और भर्ती पर रोक लगाने की योजना बना रहा है.

अमेरिका एक साल की नोटिस अवधि के बाद जनवरी 2026 में डब्ल्यूएचओ से बाहर निकलने वाला है.

अमेरिका डब्ल्यूएचओ का सबसे बड़ा वित्तीय सहयोगी है, जो इसकी फंडिंग का लगभग 18% प्रदान करता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट