अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं.
पुतिन ने रूस की सरकारी मीडिया से कहा, "हमने हमेशा कहा है और मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम यूक्रेन के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं."
ट्रंप को "स्मार्ट" और "व्यावहारिक" बताते हुए पुतिन ने कहा कि आज की वास्तविकता के आधार पर अलग-अलग मुद्दों पर "शांति से चर्चा करना" एक अच्छा विचार होगा.
दो दिन पहले ट्रंप ने रूस से "इस बेतुके युद्ध को रोकने" का आग्रह किया था और रूस के ख़िलाफ़ "टैरिफ़ बढ़ाने और प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाने की चेतावनी दी थी.
गुरुवार को ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की युद्ध ख़त्म करने के लिए "समझौता करने के लिए तैयार" हैं. (bbc.com/hindi)