अंतरराष्ट्रीय

-रफ़ी बर्ग
हमास ने ग़ज़ा युद्धविराम समझौते के तहत छोड़े जाने वाले इसराइली बंधकों की दूसरी सूची जारी कर दी है.
युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को हमास ने चार इसराइली बंधकों को छोड़ने की बात कही है. हमास ने इन चार बंधकों के नाम भी बताए हैं.
हमास ने बताया है कि ये चारों इसराइली सैनिक हैं, जिनके नाम करीना एरिएव, डेनिएला गिल्बोओ, लेवी और लिरी अल्बाग है.
इन चारों इसराइली सैनिकों को 180 फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले छोड़ा जाएगा.
पिछले रविवार से लागू हुए ग़ज़ा युद्धविराम समझौते के तहत ये दूसरा मौक़ा है, जब बंधकों और क़ैदियों की अदला-बदली की जाएगी.
पहली अदला-बदली के दौरान हमास ने 90 फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले तीन बंधकों को रिहा किया था.
सात अक्तूबर 2023 को हमास की ओर से इसराइल पर हमला किया गया था, जिसमें 1200 इसराइली लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में हमास की ओर से 251 इसराइली लोगों को बंधक बनाया गया था. (bbc.com/hindi)
हमास के हमले के बाद इसराइल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 47,200 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.