अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की चेतावनी पर रूस का जवाब- 'धमकियों में कुछ भी नया नहीं लगता'
24-Jan-2025 9:25 AM
ट्रंप की चेतावनी पर रूस का जवाब- 'धमकियों में कुछ भी नया नहीं लगता'

यूक्रेन में युद्ध ख़त्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद रूस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

रूस ने कहा कि वह "बराबरी का संवाद और आपसी सम्मानपूर्ण संवाद के लिए तैयार है."

यह प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर मॉस्को ने यूक्रेन में जंग बंद नहीं किया तो उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "हम उन संकेतों का इंतजार कर रहे हैं जो अभी आने बाकी हैं.”

उन्होंने कहा, "रूस को डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिबंध लगाने की धमकियों में कुछ भी नया नहीं लगता. उन्हें ये तरीक़े पसंद हैं, कम से कम अपने पहले राष्ट्रपति काल के दौरान तो उन्हें ये पसंद थे.”

कल रूस के संयुक्त राष्ट्र उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने कहा था कि 'रूस कोई भी अगला क़दम उठाने से पहले यह जानना चाहेगा कि युद्ध ख़त्म करने के समझौते में ट्रंप क्या चाहते हैं.'

ट्रंप ने क्या कहा था

ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर एक लंबी पोस्ट में लिखा, “मैं रूस को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं रूसी लोगों को प्यार करता हूं और मैंने राष्ट्रपति पुतिन से हमेशा अच्छे रिश्ते बनाए रखे, बावजूद कि रेडिकल लेफ़्ट रशिया का हंगामा खड़ा किया गया.”

“हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रूस ने द्वितीय विश्व युद्ध जीतने में हमारी मदद की थी और इस दौरान उसने लगभग 60 लाख लोगों को गंवाया. ये कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था के संकट से जूझते रूस और राष्ट्रपति पुतिन को मैं बड़ी राहत दूंगा. मैं उनसे कहने वाला हूं इस बेकार के युद्ध को बंद करो और समझौता करो. यह जंग और बदतर ही होती जाएगी.”

उन्होंने लिखा, “अगर हम कोई समझौता नहीं कर पाए तो मेरे पास रूस पर भारी भरकम टैक्स और आयात शुल्क थोपने और रूसी सामानों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट