अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया चीन का जिक्र, क्या कहा?
24-Jan-2025 8:36 AM
रूस-यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया चीन का जिक्र, क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक डील करने पर सहमति जताई है.

डोनाल्ड ट्रंप कुछ आदेशों पर हस्ताक्षर के बाद ओवल ऑफ़िस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.

इस दौरान उनसे यूक्रेन युद्ध के बारे में पूछा गया और ये भी कि इस संघर्ष में चीन क्या योगदान दे सकता है?

जवाब में ट्रंप ने चीन के बारे में कहा, "उनका रूस पर बहुत अधिक प्रभाव है. चीन रूस को ऊर्जा आपूर्ति करता है और मैंने सुना है कि पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं."

"इस युद्ध को खत्म करना अच्छा होगा, ये एक वाहियात जंग है."

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध ख़त्म नहीं करते हैं तो वह रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा देंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि वो पुतिन पर युद्ध को ख़त्म करने के लिए दबाव डालकर 'अहसान' कर रहे हैं.

इसके जवाब में रूस ने कहा, "वह बराबरी का संवाद और आपसी सम्मानपूर्ण संवाद के लिए तैयार है."

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "हम उन संकेतों का इंतजार कर रहे हैं जो अभी आने बाकी हैं.”

उन्होंने कहा, "रूस को डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिबंध लगाने की धमकियों में कुछ भी नया नहीं लगता. उन्हें ये तरीक़े पसंद हैं, कम से कम अपने पहले राष्ट्रपति काल के दौरान तो उन्हें ये पसंद थे.” (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट