अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के बारे में फिर बोले
24-Jan-2025 8:35 AM
डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के बारे में फिर बोले

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ये कहा कि टैरिफ़ से बचने के लिए कनाडा अमेरिका का 'एक राज्य' बन सकता है.

ट्रंप ने कहा, "कनाडा के साथ हमारा बड़ा कारोबारी घाटा है. हम इसे अब और जारी नहीं रख सकते."

"आप जानते हैं कि मैं हमेशा कहता रहा हूँ कि आप राज्य बन सकते हैं. आप राज्य बन जाते हैं तो कारोबारी घाटा नहीं रहेगा और हम आप पर टैरिफ़ भी नहीं लगाएंगे आदि. "

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि सालों से कनाडा के साथ डील करना मुश्किल रहा है.

ट्रंप ने कहा, "ये न्यायसंगत नहीं है कि 200 अरब या 250 अरब डॉलर कारोबारी घाटा रहे. हमें हमारी कारें बनाने के लिए उनकी (कनाडा) ज़रूरत नहीं है."

उन्होंने कहा कि हमें उनसे तेल और गैस की ज़रूरत नहीं है. ये हमारे पास किसी भी दूसरे से अधिक है.

ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है तो टैक्स में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा की कटौती हो सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि जब तक अमेरिकी सीमाओं के पार से अवैध प्रवासियों और ग़ैर-क़ानूनी तरीके से बनाई फेंटेनिल का देश में आना बंद नहीं हो जाता, तब तक कनाडा से आने वाले सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट